प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन डार्क और दूसरी फीकी आने का मतलब क्या है

प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन डार्क और दूसरी फीकी : आज मेडिकल साइंस के बढ़ते युग में कोई महिला प्रेग्नेंट है या नहीं यह बात महज कुछ सेकेंड्स में ही किसी महिला को पता चल सकती हैं क्योंकि आज मार्केट में विभिन्न प्रकार के प्रेगनेंसी टेस्ट किट आते हैं

जिनके माध्यम कोई महिला अपने यूरिन की कुछ बूंदे किट पर डालकर कुछ समय बाद या पता लगा सकती है कि वह गर्भवती है या नहीं पर जब प्रेगनेंसी किट में बहुत सारी लाइंस होती हैं

उनमें से कुछ डार्क तो कुछ फीकी होती है तो इनका मतलब क्या होता है यह सवाल हर महिला के मन में आता है जो फर्स्ट टाइम प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तिमाल कराती है

आज मार्केट में जब भी हम कोई प्रेगनेंसी टेस्ट किट को देखते हैं तो उसमें चार या पांच छोटी-छोटी सी लकीरे दिखाई देती है और इन्हीं के आधार पर महिला अपने प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को जान पाती हैं कि क्या वह गर्भवती है या नहीं

अगर कोई महिला प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल पहली बार कर रही है तो उसके लिए यह समस्या रहती है तो आज के इस लेख में हम इसी से जुड़ी कुछ जानकारी आपके साथ साझा करेंगे

साथ में हम आज के इस लेख में हम प्रेगनेंसी टेस्ट में कितनी लाइन होती है, प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन डार्क और दूसरी फीकी का मतलब क्या होता है

और प्रेगनेंसी टेस्ट कितने दिनों बाद करना चाहिए, प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है जैसे मत्वपूर्ण विषय पर विस्तार में चर्चा करेंगे

यदि आप भी प्रेगनेंसी टेस्ट और किट पर दिखने वाले लाइन को लेकर कंफ्यूज हो तो अभी कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है

क्यों की लेख में हम ने प्रेगनेंसी किट पर दिखने वाले सभी लाइन के बारे में डिटेल में जानकारी शेयर करने की कोशिश की है जिसका आप को वर्तमान तथा भविष्य में जरूर फायदा होगा

 

प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन डार्क और दूसरी फीकी

 

प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन डार्क और दूसरी फीकी (Pregnancy me Ek line Dark Aur Dusri Fiki)

अगर आप प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए किसी प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल करती हैं और जब रिजल्ट आता है तो उसमें एक लाइन डार्क और दूसरी फीकी दिखाई दे तो इसका मतलब होता है कि आप प्रेग्नेंट हो भी सकती है और आप प्रेग्नेंट नहीं भी हो सकती हैं

यह आमतौर पर अनिश्चितता की स्थिति होती हैं क्योंकि कोई महिला नहीं समझ पाती है कि क्या वह गर्भवती हैं या नहीं और ऐसा रिजल्ट आमतौर पर उन महिलाओं को देखने को मिलता है

जो कि गर्भवती होने से पहले ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट से अपना चेकअप करती हैं या जिन महिलाओं का गर्भपात हो चुका है, उन महिलाओं में भी यह रिजल्ट देखने को मिलता है

बहुत से महिलाओं द्वारा समय पूर्व ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट द्वारा अपना प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है तो ऐसे में भी यह रिजल्ट आते हैं क्योंकि संभोग के लगभग एक हफ्ते बाद ही यह प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए

हालांकि कई बार यह रिजल्ट अलग-अलग टेस्ट किट में अलग-अलग भी होते हैं, तो ऐसे में अगर एक से ज्यादा टेस्ट किट में यही रिजल्ट बता रहे हैं तो कहीं ना कहीं यह सही बात है कि आप गर्भवती हो भी सकती है या नहीं भी

 

प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन का मतलब 

जब महिला द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट किया जाता है तो सभी परिणाम रेखाओं पर निर्भर करते हैं जो कि टेस्ट किट में दिखाई देती हैं जो की हल्की गुलाबी रंग की एवं कुछ रेखाएं है गहरे गुलाबी रंग की होती हैं

अगर टेस्ट किट में एक लाइन दिखाई दे रही है जो कि गहरे गुलाबी हैं तो इसका अर्थ है कि आपका प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव है और अभी तक आप गर्भवती नहीं हुई है

 

pregnancy main ek line ka matlab

 

इस बात के स्पष्टीकरण के लिए आप किसी अच्छे से गायकोंलॉजिस्ट से भी मिल सकती है और अपनी समस्या का निदान भी करवा सकती हैं, अगर आपको टेस्ट किस पर भरोसा नहीं है तो

कई बार यह गुलाबी लाइन हल्की होने की बजाए गहरी हो जाती हैं और कई बार गहरी होने की बजाय हल्की हो जाती हैं तो ऐसे में भी यह संभावना रहती है कि आपका रिजल्ट नेगेटिव हैं एवं आप प्रेग्नेंट नहीं है

इस प्रकार से टेस्ट किट पर दिखाई गई, परिणाम महिला द्वारा त्यागी गई मूत्र की बूंदों के  वाष्पोत्सर्जन पर आधारित होते हैं और इसी के आधार पर यह रिजल्ट भी 5 मिनट में दिखाई देता है

अगर प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर एक लाइन दिखाई देती है तो उस समय निम्नलिखित संभावनाएं हो सकती हैं :

  • यह एक लाइन हल्की गुलाबी दिखाई दे सकती है तो ऐसे में भी रिजल्ट नेगेटिव भी होता है
  • यह एक लाइन गहरी गुलाबी दिखाई दे सकती है तो ऐसे में भी रिजल्ट ने गई थी भी होता है
  • अगर 5 मिनट बाद भी कोई लाइन दिखाई ना दे तो शरीर में एचसीजी हार्मोन की कमी या टेस्ट किट खराब हो सकता है
  • अगर सामान्य गुलाबी लाइन भी दिखाई दे तो इसका अर्थ भी रिजल्ट का नेगेटिव होना ही होता है

 

प्रेगनेंसी टेस्ट में 2 लाइन का मतलब

अगर प्रेगनेंसी टेस्ट किट में आपको दो लाइनें गहरी दिखाई दे रही है तो इसका मतलब है कि आपका रिजल्ट पॉजिटिव है और आप गर्भवती हैं और साथ ही आप इसके स्पष्टीकरण के लिए किसी डॉक्टर से भी संपर्क कर सकती हैं

इनमें से कभी-कभी एक लाइन गहरी एवं एक लाइन फीकी दिखाई देती है तो भी गर्भावस्था को माना जा सकता है और कई बार दूसरी लाइन गहरी और पहली लाइन फीकी दिखाई देती है तो ऐसे में भी गर्भावस्था का रिजल्ट पॉजिटिव माना जाता है

 

pregnancy 2 line ka matlab

 

कभी कबार अगर दोनों लाइने हल्की गुलाबी फीकी दिखाई दे तो गर्भावस्था परीक्षण पॉजिटिव तो है परंतु उस समय महिला के शरीर में एचसीजी हार्मोन की कमी थी,  इस कारण से यह रेखाएं गहरी नहीं हो पाई

इस प्रकार से प्रेगनेंसी टेस्ट किट द्वारा बताया गया रिजल्ट पॉजिटिव होने की दशा में निम्नलिखित परिणाम देखने को मिलते हैं :

  • दोनों गुलाबी लाइनों का गहरा होना जिसे सी लाइन और टी लाइन कहते हैं
  • दोनों गुलाबी लाइनों का फीका होना
  • एक पहली लाइन फीका गुलाबी होना और दूसरी लाइन का गहरा गुलाबी होना
  • एक पहली लाइन का गहरा गुलाबी होना और दूसरी लाइन का हल्का फिका गुलाबी होना
  • दोनों लाइने एक समान मात्रा में एक ही तरह की दिखाई देना और साथ ही उनका रंग भी एक ही प्रकार से दिखाई देना जो कि हल्का गुलाबी भी हो सकता है या गहरा गुलाबी भी हो सकता है

 

इस तरह यदि प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर 2 लाइंस दिखाई देती है तो इनमें भी विभिन्न प्रकार की विभिन्नता पाई जाती हैं जो कि हमने ऊपर देखी हैं तो ऐसे में इन परिणामों को सही ढंग से समझने के लिए और किसी अन्य परेशानी से बचने के लिए उसे टेस्ट किट पर दर्शाए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए

जैसे कि टेस्ट किट का प्रयोग कैसे किया जाए, साथ ही परिणामों को किस प्रकार से समझा जाए क्योंकि टेस्ट किट का इस्तेमाल करना तो बेहद आसान है, पर परिणामों को समझना थोड़ा डिफिकल्ट होता है

 

प्रेगनेंसी टेस्ट में 3 लाइन का मतलब

आजकल मार्केट में बनने वाले सभी प्रेगनेंसी टेस्ट किट ऑफ में तीन गुलाबी लाइंस होती हैं जो कि कभी गहरी तो कभी फीकी होती जाती हैं जिस प्रकार से कोई भी महिला गर्भावस्था परीक्षण करती है उसके आधार पर

सभी डॉक्टर द्वारा यह सलाह भी दी जाती है कि सुबह उठते ही पहले मूत्र के बाद यह गर्भावस्था परीक्षण करना चाहिए क्योंकि इससे सटीक रिजल्ट भी मिलते हैं और उस समय शरीर में एचसीजी नामक हार्मोन भी पर्याप्त मात्रा में होता है

 

pregnancy 3 line ka matlab

 

ऐसा इसलिए क्योंकि यदि एचसीजी हार्मोन उपयुक्त मात्रा में किसी महिला के शरीर में हैं तो इस बात की प्रबल संभावना है कि प्रेगनेंसी टेस्ट किट द्वारा जो रिजल्ट बताए गए हैं वह 100 फ़ीसदी सही होंगे और उनमें किसी प्रकार की त्रुटि विद्यमान नहीं होगी

अगर जब प्रेगनेंसी टेस्ट किट में 3 लाइनें बताती हैं तो इसका मतलब है कि परिणामों में कोई गलती है या वापस से प्रेगनेंसी का टेस्ट कीजिए

ऐसा इसलिए दिखाई देता है क्योंकि सुबह उठने के बाद अगर यह परीक्षण कर लिया जाए तो इसके रिजल्ट सेटिस्फाइंग होते हैं, पर अगर वही बहुत देर बाद इसका परीक्षण किया जाए तो इस प्रकार के परिणाम देखने को मिलते हैं

यह परिणाम एचसीजी हार्मोन की कमी के कारण देखने को मिलते हैं जो कि सुबह उठने के बाद धीरे-धीरे महिला के शरीर में कम होता जाता है और पहले मूत्र से ही यदि प्रेगनेंसी का टेस्ट किया जाए तो उसके परिणाम भी सही निकलते हैं

इस प्रकार का रिजल्ट दिखाई देने के बाद किसी भी महिला को उस दिन वापस से टेस्ट नहीं करना चाहिए क्योंकि पुनः वही परिणाम प्राप्त होते हैं

इसकी बजाय अगले दिन उठते ही पहले मूत्र के साथ ही है प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए क्योंकि उस समय एचसीजी हार्मोन शरीर में उच्चतम स्तर पर रहता है और यही आपको एक सकारात्मक परिणाम दिलाने में मदद भी करता है

 

प्रेगनेंसी टेस्ट में इनवैलिड का मतलब

जब किसी महिला द्वारा कई बार प्रेगनेंसी टेस्ट घर पर किया जाता है तो उसमें पॉजिटिव या नेगेटिव दिखाने की बजाय इनवेलिड लिखा आता है

यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब महिला द्वारा किसी एक्सपायर हो चुके या खराब हो चुके हैं प्रेगनेंसी टेस्ट किट के द्वारा अपनी प्रेगनेंसी टेस्ट को किया जाता है तो ऐसे में इसी प्रकार के रिजल्ट देखने को मिलते हैं

पर कई बार मार्केट से खरीद कर लाए गए नए नवेले प्रेगनेंसी टेस्ट किट में भी यह देखने को मिलता है तो ऐसे में हो सकता है कि उसकी आउटर पैकिंग में उसकी ओरिजिनल एक्सपायरी डेट ना लिखी हो तो ऐसे में इसकी शिकायत उस शॉप ओनर से जरूर करनी चाहिए

इस प्रकार के रिजल्ट दिखा देने के कारण इस प्रेगनेंसी टेस्ट किट का प्रयोग वापस से किसी महिला द्वारा भी नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे ना तो कोई रिजल्ट वापस दिखाता है और जो उस पर हल्की लाइंस होती है वह भी धीरे-धीरे हट जाती हैं

प्रेगनेंसी टेस्ट किट द्वारा इस प्रकार से दर्शाए गए परिणाम को अमान्य परिणाम कहा जाता है तो ऐसे में किसी अन्य प्रेगनेंसी टेस्ट से अपनी गर्भावस्था का परीक्षण कर लेना चाहिए

साथ ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करने से पहले उस पर दर्शाए गए सभी दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए क्योंकि कई बार एक्सपायर ना होने के कारण भी प्रेगनेंसी टेस्ट किट का रिजल्ट invalid बता देते हैं

तो ऐसे में इन सभी इंस्ट्रक्शंस को पढ़कर आप आसानी से जान पाएंगे कि प्रेगनेंसी टेस्ट किट इनवेलिड रिजल्ट क्यों बताता है और आप इस गड़बड़ी को कैसे सुधार सकते हैं

 

प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव मीन्स

हम जब भी कोई टेस्ट करवाने जाते हैं तो उसमें दो रिजल्ट देखने को मिलते हैं पॉजिटिव या नेगेटिव क्योंकि कोई भी मेडिकल टेस्ट का रिजल्ट इन्हीं 2 पॉइंट्स पर निर्भर करता है

अगर प्रेगनेंसी के टेस्ट किट द्वारा आपका टेस्ट पॉजिटिव आता है तो इसका मींस है कि आप गर्भवती हैं और आप जल्द ही मां बनने वाली हैं

यह पॉजिटिव या नेगेटिव टेस्ट किट पर दिखाई देने वाली लाइनों के आधार पर निश्चित किया जाता है और इन्हीं लइनों के आधार पर यह दर्शाया जाता है कि कोई महिला गर्भवती है या नहीं

आजकल सोशल मीडिया एवं टेलीविजन पर बहुत सारे एडवर्टाइजमेंट में भी इन होम मेड टेस्ट किट का प्रचार प्रसार किया जाता है क्योंकि कोई भी महिला घर बैठे बहुत आसानी से इस बात का पता लगा सकती है कि क्या वह गर्भवती है या नहीं

इस प्रकार से होम मेड इस्तेमाल के लिए बनाए जाने वाले प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी दो प्रकार से रिजल्ट दर्शाते हैं इनमें से एक होता है, पॉजिटिव तथा दूसरा होता है नेगेटिव

 

क्या प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है

ऐसा पूर्ण तो सत्यता के साथ तो नहीं कहा जा सकता की प्रेगनेंसी टेस्ट किट गलत हो सकता है परंतु यदि एक से ज्यादा प्रेगनेंसी टेस्ट किट में एक ही प्रकार के नतीजे दिखा रहे हैं तो फिर वह गलत नहीं हो सकता

प्रेगनेंसी टेस्ट किट ऑटोमेटिक पीएच आधार पर बनाए जाते हैं तो ऐसे में कई बार इनम गड़बड़ियां भी हो सकती हैं

  1. अगर प्रेगनेंसी टेस्ट किट का प्रयोग एक निश्चित समय में ना किया जाए तो वह एक्सपायर होकर किसी काम का नहीं रहता
  2. बहुत ज्यादा high-temperature में रखने के कारण भी यह सही रिजल्ट नहीं दर्शाता है और खराब हो जाता है
  3. 11 से 12 डिग्री टेंपरेचर तक वाले ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे ज्यादा टेंपरेचर पर यह आसानी से खराब हो जाते हैं
  4. प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीदने से पहले आप किसी विशेषज्ञ की सलाह भी ले सकते हैं और उनके द्वारा बताए गए टेस्ट किट द्वारा भी गर्भावस्था परीक्षण कर सकते हैं
  5. बहुत से एक्सपर्ट्स का मानना है कि इन होम प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर 95% तक भरोसा किया जा सकता है

इन सभी तथ्यों को समझकर यह कहा जा सकता है कि कभी-कभी प्रेगनेंसी टेस्ट किट भी गलत हो सकते हैं क्योंकि यह ऑटोमेटिक मशीन का ही एक रूप है तो ऐसे में मशीन में गड़बड़ी होना स्वभाविक है

 

FAQs : प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन डार्क और दूसरी फीकी

सवाल : प्रेगनेंसी टेस्ट में पहली लाइन डार्क और दूसरी लाइन हल्की तो इसका मतलब क्या है?

इसका मतलब है कि कोई महिला प्रेग्नेंट हो भी सकती है या नहीं भी तो ऐसे में यह भ्रम उत्पन्न करने वाली स्थिति होती हैं

सवाल : प्रेगनेंसी टेस्ट किट में एक गहरी गुलाबी लाइन दिखाई दे तो इसका क्या अर्थ है?

अगर ऐसा टेस्ट किट में होता है तो इसका अर्थ है कि वह महिला गर्भवती नहीं है और उसका रिजल्ट भी नेगेटिव माना जाता है

सवाल : प्रेगनेंसी टेस्ट किट में दो गुलाबी लाइन दिखाई दे तो इसका क्या अर्थ है?

अगर ऐसा टेस्ट किट में होता है तो इसका अर्थ है कि वह महिला गर्भवती हैं और उसका का रिजल्ट भी पॉजिटिव माना जाता है

सवाल : क्या पीरियड्स मिस होने के बाद ही प्रेगनेंसी टेस्ट किट से गर्भावस्था परीक्षण करना चाहिए?

कई बार अन्य कारणों से भी पीरियड्स मिस हो सकते हैं तो ऐसे में प्रेगनेंसी टेस्ट किट से गर्भावस्था परीक्षण नहीं करना चाहिए

सवाल : प्रेगनेंसी टेस्ट किट पर एक हल्की रंग की रेखा दिखाई दे रही है तो इसका क्या मतलब होता है?

अगर कोई महिला गर्भपात होने के कुछ समय बाद प्रेगनेंसी टेस्ट किट से गर्भावस्था परीक्षण करती है तो ऐसे में उसे यह रिजल्ट देखने को मिलते हैं

सवाल : महिला के शरीर में एचसीजी हार्मोन पर्याप्त हो तो इससे गर्भावस्था परीक्षण पर क्या प्रभाव पड़ता है?

इस हार्मोन के पर्याप्त होने से महिलाओं को 100% शुद्ध गर्भावस्था परीक्षण के रिजल्ट मिलते हैं और वे आसानी से पता लगा पाती है कि क्या वे गर्भवती है या नहीं

 

Conclusion

इस ब्लॉग पोस्ट का निष्कर्ष यह है कि प्रेगनेंसी टेस्ट में 1 लाइन डार्क और दूसरी फीकी की परिणामस्वरूप अधिकतर मामलों में एक सकारात्मक प्रेगनेंसी और नकारात्मक परिणाम को दर्शाते हैं, लेकिन यह निश्चित नहीं है।

ऐसे मामलों में जब प्रेगनेंसी की अवधि बहुत कम हो या टेस्ट को सही तरीके से नहीं किया गया हो, टेस्ट के परिणाम अस्पष्ट हो सकते हैं।

इसलिए, एक ध्यानपूर्वक और सुनिश्चित तरीके से प्रेगनेंसी टेस्ट करना महत्वपूर्ण है और डॉक्टर या मेडिकल पेशेवर की सलाह लेना आवश्यक है।

प्रेगनेंसी की जानकारी को सटीक और सत्यापित रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त करना जरूरी है ताकि समय रहते आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं का उपयोग किया जा सके।

यदि आपको प्रेगनेंसी टेस्ट के परिणाम में संदेह है या आपकी प्रेगनेंसी की स्थिति को लेकर कोई सवाल है, तो आपको एक प्रशिक्षित डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए

Leave a Comment